बेफिक्र रहिए GST के बाद भी ये चीजें नहीं होंगी महंगी
आज यानी शुक्रवार रात संसद में विशेष सत्र बुलाकर मोदी सरकार जीएसटी लागू करने जा रही है। इस मौके पर देशभर से कईं नामचीन लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। रात 11 बजे शुरू होने वाले सत्र में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बिग बी सहित रतन टाटा और लता मंगेशकर को भी इस मौके पर आमंत्रित किया गया है।
जीएसटी लागू होने के बाद लोगों के बड़ा सवाल ये है कि किस सामान पर कितना टैक्स लगेगा। परेशान होने की जरूरत नहीं है, सरकार की लिस्ट के मुताबिक कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जिन पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा।
बेफिक्र रहें इन वस्तुओं पर नहीं लगेगा कर
जिन वस्तुओं पर फिलहाल कर नहीं लगेगा उनमें खुला खाद्य अनाज, ताज़ी सब्जियां, बिना मार्का आटा, बिना मार्का मैदा, बिना मार्का बेसन, गुड़, दूध, अंडे, दही, लस्सी, खुला पनीर, बिना मार्का, प्राकृतिक शहद, खजूर का गुड़, नमक, काजल, फूल भरी झाड़ू, बच्चों की ड्रांइग और रंग की किताबें, शिक्षा सेवाएं और स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं।
जीएसटी लागू होने के बाद 'वन नेशन वन टैक्स' सिस्टम लागू हो जाएगा। जिसके लिए चार अलग-अलग टैक्स स्लैब तय किए गए हैं। 05%, 12%, 18% और 28%। कुछेक चीजों जैसे सिगरेट पर अलग से एडिशनल सेस लागाने का प्रावधान है।