Advertisement
28 August 2025

कांग्रेस वोट अधिकार यात्रा में पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, जाने भाजपा ने क्या कहा

प्रतीकात्मक तस्वीर

कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मंच पर मौजूद भीड़ में से किसी ने माइक पकड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता को लेकर अभद्र टिप्पणियां कीं। यह कार्यक्रम राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और राजद नेता तेजस्वी यादव के पोस्टरों से सजा था।

बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। पार्टी ने लिखा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा मंच से प्रधानमंत्री मोदी जी की दिवंगत माता जी के खिलाफ इतनी अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल हुआ कि उसे दोहराया भी नहीं जा सकता। राजनीति में इस तरह की नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। यह यात्रा अपमान, नफरत और अश्लीलता की सारी सीमाएं पार कर चुकी है।”

बीजेपी ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को भी आमंत्रित किया, “जिन्होंने पहले बिहारवासियों का अपमान किया था।” पोस्ट में आगे लिखा गया, “अब हताशा में ये लोग प्रधानमंत्री मोदी जी की पूज्य माता जी के खिलाफ गालियां दिलवा रहे हैं। यह इतनी बड़ी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हजार बार कान पकड़कर उठक-बैठक भी करें तो भी बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।”

Advertisement

वहीं, मध्य प्रदेश के मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता विश्वास कैलाश सारंग ने भोपाल में एएनआई से बातचीत में कहा, “पूरी दुनिया प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान करती है और राहुल गांधी इस तरह उनका अपमान कर रहे हैं। राहुल गांधी को खुद जनता से आकर माफी मांगनी चाहिए।”

घटना पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव या उनकी पार्टियों की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दें कि राहुल गांधी की यह ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बीजेपी और चुनाव आयोग पर “मिलीभगत कर चुनाव चोरी करने” के आरोपों को आगे बढ़ाने का अभियान है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, Tejashwi Yadav, Voter Adhikar Yatra, BJP reaction, Modi mother insult, Congress controversy, Bihar politics, Vishwas Kailash Sarang, Election Commission, political vulgarity
OUTLOOK 28 August, 2025
Advertisement