Advertisement
18 January 2024

कर्नाटक चुनाव: जदएस और भाजपा के बीच सीट बंटवारा, कुमारस्वामी ने की नड्डा और शाह से चर्चा

Representative image

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) (जद-एस) के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में उन्होंने नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

शाह के आवास पर हुई बैठक में कुमारस्वामी के बेटे और जद (एस) युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष निखिल कुमारस्वामी और पूर्व सांसद कुपेंद्र रेड्डी भी मौजूद थे। कुमारस्वामी ने एक बयान में कहा, ‘‘गृह मंत्री और नड्डा ने जद (एस) नेताओं के साथ राज्य की राजनीति, सीट बंटवारे और गठबंधन के मुद्दे पर 45 मिनट से अधिक समय तक चर्चा की।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शाह ने उनसे कहा कि वह अयोध्या में राम मंदिर में हेने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने के बाद नड्डा की उपस्थिति में जद (एस) की आधिकारिक तौर पर भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने की प्रक्रिया और सीट बंटवारे पर चर्चा करेंगे।

Advertisement

नड्डा के साथ हुई बैठक के बाद जद (एस) पिछले साल सितंबर में राजग में शामिल हो गई थी। दोनों पार्टियों ने कहा है कि वे कर्नाटक में आगामी लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, Bhagwant mann, AAP, BJP, Congress AAP alliance, Punjab Loksabha election, 13 Loksabha election
OUTLOOK 18 January, 2024
Advertisement