‘आपरेशन सिंदूर’: तेंदुलकर समेत खिलाड़ियों ने भारत की कार्रवाई की सराहना की
भारत की 2011 वनडे विश्व कप जीत के नायक युवराज सिंह ने लिखा ,‘‘ हमारे देश की ताकत इसके लोगों की एकता और सही की रक्षा करने के हमारे संकल्प में है । हम एक देश ही नहीं बल्कि एक टीम के रूप में हर उस ताकत के खिलाफ साथ है जो अमन के लिये खतरा है । समरसता चाहने वाले विश्व में आतंकवाद के लिये कोई जगह नहीं हो सकती ।’’
पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने लिखा ,‘‘ भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की ।’’
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, कृष्णमचारी श्रीकांत, इरफान पठान, और ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने लिखा ,‘‘ जय हिंद ।’’
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और भाजपा के पूर्व सांसद गौतम गंभीर ने आपरेशन सिंदूर तस्वीर के साथ लिखा ,‘ जय हिंद ।’
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आपरेशन सिंदूर की तस्वीर के साथ लिखा ,‘‘ भारतीय सशस्त्र बल ने प्रतिकूलता को सशक्त फतेह में बदल दिया । भारतीय सेना के शौर्य और साहस ने हम सभी को गौरवान्वित किया है ।’’
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी भारत की कड़ी प्रतिक्रिया की सोशल मीडिया पर सराहना की।
ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह और पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी इसकी सराहना की ।
विजेंदर ने लिखा ,‘‘ भारत माता की जय ।’’
योगेश्वर ने लिखा ,‘‘ आतंकवाद अब बर्दाश्त नहीं करेगा भारत । जय हिंद, जय जवान ।’’
शतरंज खिलाड़ी विदित गुजराती ने लिखा ,‘‘ मुझे खुशी है कि भयानक पहलगाम हमले के बाद भारत ने आपरेशन सिंदूर के जरिये माकूल जवाब दिया । आतंकवाद का जवाब दिया ही जाना चाहिये । आपरेशन का कितना सुंदर नाम । भारत माता की जय ।’’
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने लिखा, ‘‘तिरंगा झुकता नहीं है और जो हमारे संकल्प की परीक्षा लेंगे, वे हमारी आग का सामना करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ जवाब नहीं है, इससे याद दिलाया गया है कि हम क्या हैं। हम कहां खड़े हैं। अपने सैनिकों को सलाम करता हूं। जय हिंद।’’
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और पूर्व फर्राटा धाविका पीटी उषा ने लिखा, ‘‘भारत में और दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। ’’
पूर्व विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज निकहत जरीन ने लिखा, ‘‘हमारे फौजी धमकी नहीं देते, कार्रवाई करते हैं। आपरेशन सिंदूर उन वीरों का प्रमाण है जो केवल साहस की बोलते हैं। ’’