Advertisement
09 May 2025

हमलों से तबाह पाकिस्तान ने दुनिया से मांगा कर्ज, कहा- दुश्मन ने पहुंचाया भारी नुकसान

भारत के जवाबी हमलों में हुए भारी नुकसान के बाद पाकिस्तान अब आर्थिक मोर्चे पर कराहता नजर आ रहा है। एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में पाकिस्तान सरकार ने कथित तौर पर कहा कि उसे "भारी नुकसान" हुआ है और अब वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद मांग रहा है। लेकिन कुछ देर बाद सरकार की ओर से सफाई आई कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था।

इस पूरे घटनाक्रम ने पाकिस्तान की हालत और उसकी असहायता को एक बार फिर दुनिया के सामने उजागर कर दिया। बताया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' में जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है और पाकिस्तान की सैन्य व अवसंरचनात्मक संपत्तियों को भी गंभीर क्षति हुई है।

इस बीच एक पोस्ट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हुई, जिसमें कहा गया: “हमारे दुश्मन ने हमें भारी नुकसान पहुंचाया है, हमें तत्काल अंतरराष्ट्रीय सहायता की आवश्यकता है। कृपया हमें और कर्ज दें।” यह पोस्ट पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक हैंडल से हुई बताई जा रही है।

Advertisement

हालांकि कुछ देर बाद पाकिस्तान की ओर से बयान आया कि उनका सोशल मीडिया हैंडल हैक हो गया था और यह संदेश उनकी ओर से नहीं दिया गया था। लेकिन सोशल मीडिया पर कई विशेषज्ञों और यूज़र्स ने इस दावे को लेकर सवाल उठाए हैं और इसे “कड़वी सच्चाई का पल भर के लिए उभर आना” बताया है। पाकिस्तान पर पहले से ही अरबों डॉलर का कर्ज है और IMF सहित कई एजेंसियों से राहत पैकेज के लिए वह लगातार कोशिश करता रहा है।

अब युद्ध की आहट और अंदरूनी संकटों के बीच पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति और कमजोर होती दिख रही है — और इस कथित "हैक" पोस्ट ने उसकी हकीकत को थोड़ी देर के लिए उजागर कर दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pakistan, Indian airstrike, Operation Sindoor, economic crisis, international aid, social media hack, Jaish-e-Mohammad, Maulana Masood Azhar, Abdul Rauf Azhar, IMF loans, Pakistan government
OUTLOOK 09 May, 2025
Advertisement