Advertisement
24 May 2025

गुजरात में पाकिस्तानी घुसपैठिया सीमा पर मारा गया, बीएसएफ ने दी सख्त चेतावनी

Representative image

गुजरात के बनासकांठा जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार सुबह एक पाकिस्तानी घुसपैठिया को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने गोली मारकर ढेर कर दिया। यह घटना तब हुई जब घुसपैठिया भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था और उसे रुकने की कई चेतावनियां दी गईं, लेकिन वह नहीं रुका।

घटना बनासकांठा के बंजार गांव के पास की बताई जा रही है, जो कि सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित है। BSF की टीम ने सुबह गश्त के दौरान सीमा के पास कुछ संदिग्ध हलचल देखी। जवानों ने मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत पहले घुसपैठिए को चेतावनी दी, लेकिन वह लगातार आगे बढ़ता रहा। जब स्थिति नियंत्रण से बाहर होती दिखी, तब जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे गोली मार दी।

मारे गए घुसपैठिए की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। उसकी बॉडी को कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के साथ जांच शुरू कर दी गई है। उसके पास से कोई हथियार नहीं मिला, लेकिन यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसका इरादा क्या था – क्या वह जासूसी के मकसद से आया था, या किसी आतंकवादी नेटवर्क से जुड़ा था।

Advertisement

इस घटना के बाद पूरे सीमावर्ती क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। BSF के अधिकारियों ने बताया कि सीमाओं पर निगरानी के लिए हाई-टेक उपकरण और ड्रोन की मदद ली जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता लगाया जा सके।

गुजरात में पाकिस्तान से लगी सीमा लगभग 512 किलोमीटर लंबी है, जिसमें कई इलाके दुर्गम हैं और रात के समय घुसपैठ की कोशिशें अक्सर होती हैं। बीते कुछ वर्षों में कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जहां पाकिस्तानी नागरिकों ने बिना अनुमति के भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की है।

BSF ने स्पष्ट किया है कि देश की सीमाओं की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और हर घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pakistan intruder, Banaskantha, Gujarat border, BSF, Indian security forces, border infiltration, India-Pakistan border, cross-border threat, security alert, border shooting
OUTLOOK 24 May, 2025
Advertisement