Advertisement
20 October 2018

लगातार तीसरे दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अब क्या है रेट

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीज़ल के दामों में अब कुछ राहत मिलती नजर आ रही है। शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में थोड़ी कटौती हुई है। इससे पहले भी दो दिन पेट्रोल-डीजल का दाम घटे थे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पेट्रोल के दाम में 0.39 पैसे की कटौती हुई है जिसके बाद पेट्रोल की कीमत घटकर 81.99 रुपए प्रति लीटर हो गई है वहीं डीजल की कीमत में 0.12 पैसे की कटौती हुई है जिसके बाद डीजल की कीमत 75.36 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

राजधानी दिल्ली के अलावा मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए हैं। मुंबई के पेट्रोल के दाम में 0.38 पैसे की कटौती हुई है जिसके बाद पैट्रोल के दाम 87.46 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं वहीं डीजल की कीमत में 0.13 पैसे की कटौती के साथ अब डीजल की कीतम 79.00 रुपए प्रति लीटर हो गई है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 20 October, 2018
Advertisement