Advertisement
29 October 2022

ट्रैफिक सर्कल का नाम सावरकर के नाम पर रखने की योजना, कर्नाटक नगर निकाय बैठक में मचा बवाल

हिंदुत्व के विचारक सावरकर के नाम पर सुरथकल सर्कल का नाम रखने के प्रस्ताव पर कांग्रेस सदस्यों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद शनिवार को मंगलुरु सिटी कॉरपोरेशन (एमसीसी) की एक बैठक में अराजक दृश्य देखा गया।       

बैठक शुरू होते ही कांग्रेस पार्षद नवीन डिसूजा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि एजेंडे में शामिल किए जाने से पहले प्रस्ताव पर कोई चर्चा नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि निगम को ट्रैफिक सर्किल का नाम बदलने की बजाय विकास कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए। 

इसके बाद कांग्रेस के पार्षद सावरकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हॉल के वेल में चले गए। भाजपा के मुख्य सचेतक प्रेमानंद शेट्टी ने कहा कि पिछली बैठक में प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया था और आदेश पारित होने के बाद इसे मुद्दा बनाना उचित नहीं है।      

Advertisement

कांग्रेस सदस्यों ने नारेबाजी जारी रखी, जबकि भाजपा सदस्यों ने सावरकर की प्रशंसा में नारेबाजी की, जिससे बैठक हॉल में शोर-शराबा हो गया। मेयर जयानंद अंचन ने बैठक को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया। बैठक दोबारा शुरू होने पर मेयर ने कहा कि सभी विपक्षी सदस्यों की आपत्ति दर्ज कर प्रस्ताव को स्वीकार किया जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: P traffic circle, Veer Savarkar, Karnataka civic body meeting, Bommai
OUTLOOK 29 October, 2022
Advertisement