Advertisement
11 October 2022

पीएम मोदी ने महाकालेश्वर मंदिर में किया महाकाल लोक कॉरिडोर का उद्घाटन, मंदिर में बने हैं 108 खूबसूरत स्तंभ

ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में बने 900 मीटर लंबे भव्य महाकाल लोक गलियारे का उद्घाटन किया। 

महाकाल लोक परियोजना का निर्माण दो चरणों होना है। जिसके दोनो चरणों की कुल लागत 856 करोड़ रुपये है। पहले चरण का विकास में कुल 351 करोड़ रुपए की लागत आई।

कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन करने से पहले मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। उद्घाटन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी उपस्थित रहे। 

Advertisement

महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास परियोजना मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए काफी फायदेमंद होगी। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और भारत में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। इस गलियारे में जटिल नक्काशीदार बलुआ पत्थरों से बने लगभग 108 खूबसूरत स्तंभ हैं जो भगवान शिव के नृत्य रूप को दिखाते हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mahakaleshwar temple, , PM Modi, inaugurates , Mahakal Lok Corridor , temple
OUTLOOK 11 October, 2022
Advertisement