05 July 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर हुई बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से रविवार को मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर बातचीत की।
राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रपति भवन ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों से जुड़ी जानकारी दी।’’
Advertisement
यह बैठक ऐसे समय हुई है, जब पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को चीनी और भारतीय सैन्य बलों के बीच हुई झड़प के बाद प्रधानमंत्री ने इस सप्ताह की शुरुआत में लेह का दौरा किया और जवानों को संबोधित किया था।
इस झड़प में भारत के 20 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे जिसमें चीन को भी काफी नुकसान होने की खबरें हैं।