प्रधानमंत्री मोदी की डिजिटल स्ट्राइक: शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल भारत में ब्लॉक
गृह मंत्रालय की सिफारिश पर की गई इस कार्रवाई के तहत शहबाज शरीफ के यूट्यूब चैनल पर भारतीय यूजर्स को संदेश दिखाई दे रहा है, "यह सामग्री राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकारी आदेश के कारण इस देश में अनुपलब्ध है।" इससे पहले भारत ने 16 प्रमुख पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों, जैसे डॉन न्यूज, समा टीवी, जियो न्यूज, और एआरवाय न्यूज, को भी ब्लॉक किया था, जिनके कुल 63 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स थे। इन चैनलों पर भारत विरोधी प्रचार और भ्रामक सामग्री फैलाने का आरोप था।
वहीं पाकिस्तान ने इस कार्रवाई की आलोचना करते हुए इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन बताया है। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि शहबाज शरीफ के चैनल पर एक देशभक्ति वीडियो, जिसमें राष्ट्रीय गान बजाया गया था, जिसे भारत ने आपत्तिजनक मानकर ब्लॉक किया। हालांकि, भारत ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी था।
पाहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी सीमा बंद करना, और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना शामिल है। यह कार्रवाई दोनों देशों के बीच पहले से तनावपूर्ण रिश्तों को और जटिल बना सकती है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय, विशेष रूप से अमेरिका, ने दोनों देशों से संयम बरतने और बातचीत के जरिए तनाव कम करने की अपील की है।