ममता बनर्जी के मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री ने ‘बड़े देश’ के डर से सेना को रोका"
पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने शनिवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सशस्त्र बलों को “एक बड़े देश के डर से” रोक दिया था, जिसके बाद भाजपा ने उन पर हमला करते हुए कहा कि वह “पाकिस्तानी नेता” की तरह बोल रहे हैं।
वीडियो में हकीम को संवाददाताओं से कहते हुए सुना गया, “प्रधानमंत्री ने एक बड़े देश के डर से, एक “कापुरुष’ (डरपोक) की तरह, पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के हमलों को रोक दिया था। प्रधानमंत्री कैसे दावा कर सकते हैं कि उन्होंने कोई बड़ा काम किया है? वे ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय कैसे ले सकते हैं?”
उन्होंने कहा, “अब अपनी नेता ममता बनर्जी के स्पष्ट निर्देशों के तहत उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर घिनौना और अपमानजनक हमला किया है। उन्होंने बेशर्मी से दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब देने में प्रधानमंत्री मोदी की कोई भूमिका नहीं थी। उन्होंने एक कदम आगे जाकर प्रधानमंत्री को युद्ध विराम का पालन करने और ऑपरेशन सिंदूर को आगे न बढ़ाने के लिए ‘कायर’ करार दिया।”
उन्होंने कहा, “सच कहें तो, यह बयानबाजी किसी भारतीय नेता की कम और किसी पाकिस्तानी नेता की अधिक लगती है जो भारतीय सरकार और उसके नेतृत्व को छोटा दिखाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे बयान उन लोगों की मानसिकता को उजागर करते हैं जो पक्षपातपूर्ण नफरत को राष्ट्रीय हित से ऊपर रखते हैं। भारत के लोग इसे समझ जाएंगे।”