फलस्तीन के पक्ष में आपत्तिजनक पोस्ट पर पुलिस का एक्शन, सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की थी आशंका
इजराइल एवं फलस्तीन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर हमीरपुर जिले में मौदहा कोतवाली क्षेत्र में फलस्तीन के पक्ष में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार बताया कि हैदरिया मोहल्ले के आतिफ चौधरी एवं चौधराना मोहल्ले के सुहेल अंसारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पिछले आठ अक्टूबर को फलस्तीन के समर्थन में एक पोस्ट किया था।
उसने बताया कि कोतवाली में तैनात दरोगा रवि मेहता की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि कस्बे के हैदरिया मोहल्ला निवासी मौलाना आतिफ चौधरी द्वारा एक इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट बनाया गया। इस अकाउंट से आठ अक्टूबर की रात फलस्तीन के समर्थन में पोस्ट किया गया।
मौदहा के थानाध्यक्ष एस के सैनी ने बताया कि पुलिस ने इस प्रकरण में आतिफ चौधरी और सुहेल सिद्दीकी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इनमें से एक आरोपी सुहैल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।