Advertisement
22 March 2025

प्रधानमंत्री मोदी पांच अप्रैल को श्रीलंका की यात्रा करेंगे, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अप्रैल को श्रीलंका की यात्रा पर आएंगे। राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। समाचार पोर्टल अदादेराना डॉट एलके की खबर के मुताबिक, दिसानायके ने संसद में अपने संबोधन के दौरान मोदी की यात्रा की तारीख की घोषणा की।

विदेश मंत्री विजिता हेराथ ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि मोदी 2024 में राष्ट्रपति दिसानायके की दिल्ली यात्रा के दौरान हुए समझौतों को अंतिम रूप देने के लिए कोलंबो आएंगे।
 
राष्ट्रपति ने संसद को यह भी बताया कि पूर्वी बंदरगाह जिले त्रिंकोमाली में सामपुर विद्युत संयंत्र का निर्माण कार्य मोदी की यात्रा के समय ही शुरू होगा।

स्वास्थ्य मंत्री नलिंदा जयथिस्सा ने बताया कि श्रीलंका और भारत ने त्रिंकोमाली में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए पिछले महीने एक समझौता पर हस्ताक्षर किए थे।

उन्होंने कहा, “श्रीलंका सरकार और भारत सरकार के बीच त्रिंकोमाली के सामपुर में 50 मेगावाट (चरण 1) और 70 मेगावाट (चरण 2) क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए सहमति बन गई है। सौर ऊर्जा संयंत्र का निर्माण और संचालन सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड और भारत के राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) द्वारा दोनों सरकारों के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में किया जाएगा।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Narendra Modi, Modi srilanka visit, India Srilanka relationship, Neighbourhood first policy, BJP
OUTLOOK 22 March, 2025
Advertisement