Advertisement
08 August 2022

पैगंबर विवाद: न्यूज एंकर नविका कुमार को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

प्रतीकात्मक तस्वीर:ANI

पैगंबर विवाद को बीते महीनों हुए लेकिन फिर भी रह-रहकर इसकी चिंगारी जलती रहती है। अब इस मामले में न्यूज एंकर नाविका कुमार को कोर्ट के तरफ से राहत मिली है।

उच्चतम न्यायालय ने न्यूज एंकर द्वारा संचालित एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में सोमवार को नविका कुमार को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया।

न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति हेमा कोहली की पीठ ने कुमार की याचिका पर केंद्र, पश्चिम बंगाल सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया, जिसमें उनके खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही को रद्द करने की मांग की गई थी।

Advertisement

एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर पर शर्मा की टिप्पणी का देश भर में विरोध शुरू हो गया था और कई खाड़ी देशों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। बाद में भाजपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Prophet row, Nupur Sharma, Navika Kumar, no arrest, supreme Court
OUTLOOK 08 August, 2022
Advertisement