Advertisement
16 July 2025

एथलीट फौजा सिंह हिट एंड रन मामले में आरोपी अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने जब्त की फॉर्च्यूनर कार

दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक फौजा सिंह को टक्कर मारने वाले वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस ने गाड़ी भी बरामद कर ली है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि आरोपी की पहचान करतारपुर के दासूपुर निवासी अमृतपाल सिंह ढिल्लों (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार भी बरामद कर ली है। हादसे के बाद से आरोपी फरार था, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल पर मिले कार की हेडलाइट के टुकड़ों के आधार पर सघन जांच करते हुए आरोपी को दबोच लिया।

पुलिस पूछताछ में अमृतपाल सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि हादसे के समय वह अकेला था और भोगपुर से किशनगढ़ की ओर जा रहा था। लापरवाही और तेज रफ्तार की वजह से यह दुर्घटना हुई। इस पूरे मामले में थाना आदमपुर में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना जिससे जान को खतरा हो) और धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Advertisement

गौरतलब है कि सोमवार दोपहर तीन बजे के आसपास धावक फौजा सिंह जब अपने मकान के पास टहल रहे थे, कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी। इस हादसे में फौजा सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Athlete Fauja Singh, hit and run case, Amritpal Singh arrested, Punjab Police, Fortuner car
OUTLOOK 16 July, 2025
Advertisement