Advertisement
13 September 2024

कनाडा में भारतीय उच्चायोग पर हमला मामला: एनआईए ने पंजाब में मारे छापे

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कनाडा में खालिस्तान समर्थकों द्वारा भारतीय उच्चायोग पर हमला किए जाने के मामले में अपनी जांच के सिलसिले में शुक्रवार को पंजाब में छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आतंकवाद रोधी एजेंसी एनआईए ने इस संबंध में पिछले साल जून में मामला दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि एनआईए पंजाब में छापे मार रही है।

मामला कनाडा के ओटावा में 23 मार्च 2023 को भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन से संबंधित है।

Advertisement

एनआईए की प्राथमिकी के अनुसार, ‘‘इस दौरान खालिस्तान समर्थकों ने भारत विरोधी नारे लगाए और उच्चायोग की दीवार पर खालिस्तानी झंडा लगा दिया तथा उच्चायोग भवन के अंदर दो ग्रेनेड फेंके।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Attack, Indian High Commission, Canada case, NIA conducts raids, Punjab
OUTLOOK 13 September, 2024
Advertisement