Advertisement
16 November 2020

पंजाब की सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी के महासचिव तरूण चुघ ने कहा है कि पार्टी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव मेें राज्य की सभी 117 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी।

चुघ ने आज यहां एक बयान में कहा कि पार्टी ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है तथा तेईस हजार पोलिंग बूथों पर सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने के लिये निचले स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को लामबंद किया जा रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 नवंबर को दस जिला कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने कहा कि वह जल्द ही तीन दिन के राज्य के दौरे पर आयेंगे तथा तैयारियों का जायजा लेंगे ताकि आगामी चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाया जा सके क्योंकि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं । उन्होंने बताया कि भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की अगुवाई में पार्टी के नेता मोदी सरकार की ओर से शुरू की गईं 160 कल्याणकारी योजनाओं को लोकप्रिय बनाने के लिये लोगों में जागरूकता फैलायेंगे ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पंजाब, सभी 117 सीटों, चुनाव, भाजपा, BJP, contest elections, all 117 seats, of Punjab
OUTLOOK 16 November, 2020
Advertisement