Advertisement
21 November 2021

कैप्टन अमरिंदर का एलान; नवजोत सिद्धू के लिए नहीं छोड़ेंगे मैदान, पटियाला से ही लड़ेंगे चुनाव

FILE PHOTO

चंडीगढ़, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस  प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। कैप्टन ने कहा है कि पंजाब के लिए नवजोत सिद्धू बिल्कुल ठीक नहीं है। सिद्धू पाकिस्तान के हिमायती हैं। कभी बाजवा को गले लगाते हैं, तो कभी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताते हैं। इस लिहाज से सिद्धू पंजाब ही नहीं, हिन्दुस्तान के लिए ठीक नहीं है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज विधानसभा 2022 में पटियाला से चुनाव लड़ने का एलान किया है। कैप्टन ने  कहा कि वह पटियाला के अलावा किसी और जगह से चुनाव नहीं लड़ेंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह घोषणा की।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पटियाला को पंजाब का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए पटियाला के लोगों को बधाई भी दी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा की कि उनका परिवार 400 साल से पटियाला में रह रहा है और वह नवजोत सिंह सिद्धू के कारण पटियाला नहीं छोड़ सकते। उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू को पटियाला की जनता करारा जवाब देगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Captain Amarinder, Navjot, Sidhu, Patiala, कैप्टन अमरिंदर, नवजोत सिद्धू
OUTLOOK 21 November, 2021
Advertisement