मोहाली वीडियो कांड की जांच के लिए 3 सदस्यीय एसआईटी टीम गठित, सिर्फ महिला अफसर शामिल
पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में राज्य सरकार ने सख्त ऐक्शन लिया है। एक ओर जहां आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है तो वहीं महिला अफसरों की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई है जो इस मामले की जांच करेंगी।
दरअसल, मोहाली स्थिति निजी विश्वविद्यालय में रात छात्र-छात्राओं ने उस वक्त आंदोलन शुरू कर दिया जब यह बात सामने आई कि कुछ युवतियों के आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गए हैं। इस मामले एक छात्रा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गुरप्रीत कौर देव की देखरेख में एसआईटी का गठन किया गया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि टीम मामले की पूरी जांच करेगी और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, "जांच पूरी गति से चल रही है।"
बता दें कि डीजीपी ने सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, "अपुष्ट अफवाहों के झांसे में न आएं। आइए समाज में शांति के लिए मिलकर काम करें।"
गौरतलब है कि पंजाब के मोहाली में शनिवार रात से विरोध प्रदर्शनों ने हंगामा किया और यह सोमवार की सुबह तक जारी रहा।