हरियाणा: करनाल में बड़ा हादसा, राइस मिल की इमारत ढहने से 4 मजदूरों की मौत, 20 घायल
हरियाणा के करनाल में आज यानी मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है। करनाल में राइस मिल की 3 मंजिला गिर गई है। तीन मंजिला राइस मिल गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई है। राइस मिल की इमारत गिरने से लोगों में डर का माहौल है। यह संभावना जताई जा रही है मिल के मलबे में कई कर्मचारी दबे हो सकते हैं। कई राइस मिल कर्मियों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फायर ब्रिगेड, पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जेसीबी के जरिए इमारत के मलबे को हटाने की कोशिश की जा रही है।
बिल्डिंग गिरने से करीब 20 से ज्यादा मजदूर मलबे में फंस गए जबकि चार मजदूरों की मौत हो गई है। इस हादसे में कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बता दें कि घायल मजदूरों को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया है।
#WATCH | Haryana: Several rice mill workers feared being trapped under debris after a three-storeyed rice mill building collapsed in Karnal. Workers used to sleep inside the building. Fire brigade, police and ambulance have reached the spot. Rescue operations underway. pic.twitter.com/AFzN9HDPYw
— ANI (@ANI) April 18, 2023
मौके पर मौजूद मजदूर भी हादसे से बहुत घबरा चुके है और वे भी कुछ सही जानकारी नही दे पा रहे है। तीन मंजिला इमारत गिरने से मिल की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठने लगे है। तीन मंजिला इमारत में 157 मजदूर रहते थे। मौके पर कुछ मजदूरों ने पत्रकारों को बताया कि घटना के वक्त इमारत में करीब 150 श्रमिक सो रहे थे। तरावड़ी थाने के प्रभारी (एसएचओ) संदीप ने फोन पर पीटीआई को बताया, “ इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है।”
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। डीसी अनीश यादव व एसपी शशांक सावन भी मौके पर पहुंचे। एसपी शशांक सावन ने बताया कि इस हादसे में कुल 24 लोग प्रभावित हुए हैं जिनमें से 20 घायल हैं और 4 की मौत हो गई है। घटना के समय करीब 150 कर्मचारी इमारत के अंदर थे। घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Four people dead and 20 were injured in the incident. We have started the rescue operation. NDRF and SDRF teams will also reach here. No one is missing now, we have cross-checked the list of workers: Karnal SP Shashank Kumar pic.twitter.com/T9dvOv3PSm
— ANI (@ANI) April 18, 2023