Advertisement
24 August 2020

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हुए कोरोना संक्रमित

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। इससे पहले हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता सहित विधानसभा के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

 मुख्यमंत्री खट्टर ने ट्वीट किया, आज मेरा कोरोना टेस्ट हुआ। मेरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं जो पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में आए वे खुद की जांच करा लें।  मैं अपने करीबी संपर्क में आए लोगों से तुरंत सख्त संगरोध में जाने का अनुरोध करता हूं।

 बीते बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर के चंडीगढ़ स्थित आवास पर कार्यरत 9 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास पर 49 वर्षीय व्यक्ति, 24 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय युवक, 26 वर्षीय युवक, 31 वर्षीय युवक, 33 वर्षीय व्यक्ति, 38 वर्षीय व्यक्ति, 55 वर्षीय व्यक्ति और 36 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमित पाए गए थे।  

Advertisement

 हरियाणा में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा। स्वास्थ्य विभाग की रविवार तक की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 54 हजार से अधिक पहुंच चुकी थी। वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना 603 से अधिक लोगों की जान ले चुका है। प्रदेश में अभी तक 44822 रिकवर किए जा चुके हैं। अब प्रदेश में 8961 सक्रिय मामले हैं। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हरियाणा, कोरोना वायरस, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कोरोना संक्रमित, कोविड 19, Haryana, CM Manohar Lal Khattar, COVID 19, corona positive
OUTLOOK 24 August, 2020
Advertisement