हरियाणा: बहादुरगढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने आंदोलनकारी महिला किसानों को कुचला, तीन की मौत
हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने आंदोलनकारी महिला किसानों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिलाएं सड़क के बीच डिवाइडर पर बैठकर घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया और ये भीषण हादसा हुआ।
एसपी झज्जर, वसीम अकरम ने इस बात की जानकारी दी कि बहादुरगढ़ में डंपर ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना की आगे की जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मरने वाली तीनों महिलाएं बुजुर्ग थीं। तीनों में से दो महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान आखिरी सांसें लीं। वहीं हादसे में तीन अन्य महिलाओं की हालत बेहद गंभीर है, जिनका अस्तताल में इलाज चल रहा है। ये घटना झज्जर रोड पर फ्लाईओवर के नीचे हुई है।
आंदोलनकारी महिला किसान घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थीं। महिलाएं पंजाब के मानसा जिले की रहने वाली थीं। इस तेज रफ्तार ट्रक में डस्ट भरा था। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।