Advertisement
11 June 2021

हरियाणाः इस बार 6 साल के बच्चों से शुरू होगा सीरो सर्वे- अनिल विज

FILE PHOTO

चण्डीगढ,   हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री  अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग सिरो सर्वे करवाने जा रहा है। हरियाणा में 15 जून से यह सिरो सर्वे शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस बार सीरो सर्वे 6 वर्ष से ऊपर की आयु के बच्चों से शुरू किया जाएगा। विज ने बताया कि इस सर्वे से लोगों में एंटीबॉडी की जानकारी मिलती है। इसके साथ-साथ आने वाले दिनों में कोरोना की जिस तीसरी लहर की आशंकाएं जताई जा रही हैं अगर वो लहर आई तो उससे बचाव के बंदोबस्त भी किये जा सकेंगे।

विज ने कांग्रेस के महंगाई को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘विपक्ष का काम मुद्दे उठाना- सरकार का काम समाधान करना’’ है। विज ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोरोना से पैदा हुई समस्याओं से निजात दिलाने के लिए सरकारें काम कर रही हैं और लाखों करोड़ो के पैकेज भी दिए गए। वहीं अब परिस्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास भी किया जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Haryana, sero, survey, children, Anil Vij
OUTLOOK 11 June, 2021
Advertisement