Advertisement
20 August 2020

शहीद प्रशांत कुमार पंचतत्व में विलीन

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सोमवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ में सिरमौर के धारटीधार इलाके का 24 वर्षीय प्रशांत सिंह शहीद हो गया था। क्षेत्र की भनेत हल्दवाड़ी पंचायत के ठाकर गुआना गांव के प्रशांत ठाकुर सेना की ग्रैडिनस कंपनी में तैनात थे। आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मुठभेड़ के दौरान वह गोली लगने से शहीद हो गए। 

प्रशांत के पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव में पहुंचते ही प्रशांत अमर रहे के नारों से गूंज उठा। पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद प्रशान्त पंचतत्व में लीन हो गए। प्रशांत के भाई विशाल ने उन्हें मुखाग्नि दी।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शहीद के परिवार से बात की और कहा कि प्रशांत सिंह के महान बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शहीद प्रशांत, Martyr Prashant Kumar, जम्मू कश्मीर, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, हिमाचल
OUTLOOK 20 August, 2020
Advertisement