Advertisement
21 August 2020

हरियाणा में जरूरी सेवाओं को छोड़कर हर शनिवार और रविवार को सभी दुकानें और दफ्तर रहेंगे बंद

हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें और दफ्तर प्रत्येक शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे।

विज ने एक ट्वीट में कहा, “कोविड-19 के कारण हरियाणा में प्रत्येक शनिवार और रविवार को आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालय और दुकानें बंद रहेंगी।”

उन्होंने बाद में ‘पीटीआई’ को बताया कि बीते कुछ दिनों के दौरान कोविड-19 के मामलों में अचानक इजाफा होने के बाद यह फैसला लिया गया। विज ने कहा, “हमने यह फैसला लिया क्योंकि मामलों में अचानक तेजी आई है।”

मंत्री ने कहा, “राज्य में आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों और दफ्तरों को छोड़कर अन्य सभी दफ्तर और दुकानें इस संदर्भ में अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे।”

गौरतलब है कि बीते कुछ हफ्तों में हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बड़ा इजाफा हुआ है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 51 हजार के पार पहुंच गई है जबकि करीब 600 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हरियाणा में दुकानें और दफ्तर बंद, वीकेंड लॉकडाउन, कोरोना वायरस Offices and shops closed, Haryana weekend Lockdown, COVID cases, Corona virus
OUTLOOK 21 August, 2020
Advertisement