Advertisement
17 January 2022

पंजाब में कौन होगा 'आप' का सीएम फेस? मंगलवार को अरविंद केजरीवाल करेंगे घोषणा

ट्विटर

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आखिरकार सीएम के चेहरे से पर्दा हटाने का फैसला कर लिया है। मंगलवार दोपहर 12 बजे आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव के अपने सीएम के चेहरे की घोषणा करेगी। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने सीएम का उम्मीदवार तय करने के लिए फोन नंबर जारी कर लोगों की राय मांगी।

पार्टी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कल मोहाली आएंगे। दोपहर 12:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेंगे।

Advertisement

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने सीएम का चेहरा फाइनल करने के लिए पिछले हफ्ते एक फोन नंबर जारी किया था। पार्टी का दावा है कि वह लोगों से मिली राय के मुताबिक ही पंजाब में अपने सीएम का चेहरा फाइनल करेगी। बताया जा रहा है कि नंबर जारी किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से इस नंबर पर सीएम उम्मीदवार के लिए 15 लाख से ज्यादा सुझाव मिलने का दावा किया जा चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Elections, Punjab CM, announced, tomorrow, AAP national convenor, Arvind Kejriwal
OUTLOOK 17 January, 2022
Advertisement