पंजाब कांग्रेस: बदला नजर आया सीएम चन्नी का रुख, बोले- सिद्धू जिधर चलेंगे, उधर मैं चलूंगा
पंजाब में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, लेकिन कांग्रेस की भीतरी घामासन रुकने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि आज पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह चन्नी के बीच रही 'प्रॉक्सी वार' आज कुछ थमती नजर आई।
शनिवार को जब पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के साथ संबंधों को लेकर जब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से सवाल पूछा गया तो उनके स्वर कुछ बदले हुए दिखाई दिए।
चरणजीत सिंह चन्नी ने मीडिया को दिए अपने संबोधन में कहा, 'मैंने सिद्धू साहब से कहा है, वो जिधर चलेंगे, मैं उनके साथ चलूंगा। मैं उनके साथ कार्य करना जारी रखूँगा।" उन्होंने आगे कहा कि पार्टी जो कुछ भी कार्य दे रही है, उसे मैं ईमानदारी से निभा रहा हूँ।
#WATCH Responding to a question on relationship with Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu, CM Charanjit Singh Channi says, "I've told Sidhu sahab: jithe challeinga challangi tere naal, ticktan do lae layin. (I follow you wherever you will go). I'll continue to work with him." pic.twitter.com/dVyzF1Xctc
— ANI (@ANI) January 1, 2022
पंजाब विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने बचे हैं, ऐसे में सत्तारूढ़ कांग्रेस में हाल ही में भारी उथल-पुथल मची हुई है। नवंबर 2021 की शुरुआत में, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी छोड़ दी थी और अपना खुद का संगठन बना लिया। अब कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ साझेदारी में चुनावी मैदान में उतरेंगे।