Advertisement
21 May 2025

पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 6 लोगों को किया गया गिरफ्तार

प्रतिकात्मक तस्वीर

पंजाब पुलिस ने कहा कि उसने पाकिस्तान समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और बटाला में शराब की दुकान के बाहर ग्रेनेड हमले की कोशिश में शामिल इसके छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि इस मॉड्यूल का संचालन आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के कहने पर मनिंदर बिल्ला और मन्नू अगवान द्वारा किया जा रहा था।

बटाला के ‘फोकल प्वाइंट’ इलाके में 17 मई को एक शराब की दुकान के बाहर मोटरसाइकिल सवार कुछ युवकों ने ग्रेनेड फेंका था। हालांकि, यह फट नहीं सका। घटना के बाद पुलिस ने मन्नू अगवान के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Advertisement

यादव ने बताया कि पुलिस ने मामले में जतिन कुमार उर्फ रोहन, बरिंदर सिंह उर्फ साजन, अब्राहम उर्फ रोहित और सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये सभी मूलरूप से शुकरपुरा के निवासी हैं।

यादव ने बताया कि इसके अलावा राहुल मसीह और सोहित को भी गिरफ्तार किया है जो बटाला के रहने वाले हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Punjab Police, terrorist module, 6 people arrested
OUTLOOK 21 May, 2025
Advertisement