Advertisement
11 July 2025

राधिका मर्डर केस: आरोपी पिता को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

गुरुग्राम के सेक्टर-57 के सुशांतलोक-2 में गुरुवार की सुबह एक महिला टेनिस खिलाड़ी को उसके पिता ने तीन गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टेनिस खिलाड़ी के अकेडमी चलाने पर नाराजगी के चलते पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से उसी पीठ में गोली मार दी। राधिका यादव को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

गुरुग्राम सेक्टर 56 थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने कहा "हमें एक दिन की रिमांड मिली है। लाइसेंसी गन के साथ विनोद ने कितनी गोली खरीदी थी। ये पता कर उन्हें बरामद करना है, उनके पास रेवाड़ी के पास एक गांव में जमीन का एक प्लॉट है। गोली वहीं से बरामद करनी है।" जब एसएचओ इंस्पेक्टर विनोद कुमार से पूछा गया कि क्या इस मामले में ऑनर किलिंग या प्रेम प्रसंग का कोई मामला है? तो उन्होंने कहा, "ऐसा कुछ नहीं है"।

मृतका की पहचान राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के रूप में हुई, जोकि अपने परिवार के साथ सेक्टर-57 स्थित सुशांतलोक-2 में रहती थी। मृतका राधिका एक टेनिस अकेडमी चलाती थी और उसके पिता (आरोपी) टेनिस अकेडमी चलाने की बात से खुश नहीं थे। मृतका के साथ टेनिस अकेडमी चलाने को बात पर हुए विवाद के चलते बृहस्पतिवार को राधिका यादव के पिता ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से तीन गोली उसकी पीठ में मार दी। गोली लगने के बाद राधिका का चाचा कुलदीप और चचेरा भाई उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में निजी अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई।

Advertisement

टेनिस खिलाड़ी को गोली मारने की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त (पूर्व), सेक्टर-56 थाने के प्रभारी, एफएसएल, सीन ऑफ क्राइम और फिंगरप्रिंट की पुलिस टीमें घटनास्थल पहुंची। जिस घर में गोली मारी गई थी, पुलिस ने वहां पर साक्ष्य एकत्रित किए। मृतका के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी रखवाया गया। पुलिस जांच में पता चला कि कुछ माह पहले कंधे में चोट लगने के कारण राधिका ने टेनिस खेलना छोड़ दिया था। इसके बाद राधिका ने वजीराबाद गांव में बच्चों को टेनिस सिखाने के लिए अकादमी शुरू की थी, लेकिन राधिका के पिता दीपक इस अकादमी को खोलने के खिलाफ थे। राधिका ने टेनिस खेल में कई पदक भी जीते हैं। 

अकादमी खोलने के बाद राधिका के पिता नाराज हो गए थे। उनका कहना था कि गांव में जब वह कभी निकलते हैं तो गांव वाले उसे बेटी की कमाई खाने संबंधी बात कहते हैं। इस बात को लेकर पिता दीपक काफी परेशान रहता था। बीते 15 दिनों से पिता व बेटी में टेनिस अकादमी को लेकर झगड़ा भी चल रहा था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Radhika murder case, Accused father, one-day police remand
OUTLOOK 11 July, 2025
Advertisement