Advertisement
06 November 2020

तीन कृषि कानूनों के साथ बने चौथा कानून, मिले एमएसपी की गारंटी: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

मानसून सत्र के दूसरे चरण के विधानसभा में जमकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कृषि कानूनों को लेकर बहस हुई।

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने तीन कृषि कानूनों के साथ एक चौथा कानून बनाने की मांग की जिसमें किसानों को एमएसपी की गारंटी देने की मांग है। कांग्रेस की मांग है अगर कहीं पर भी एमएसपी से कम खरीद होती है तो उसके ऊपर सजा का प्रावधान होना चाहिए।

हरियाणा के नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा वर्तमान बीजेपी सरकार को किसानों के हितों की कोई परवाह नहीं है। सरकार को एक चौथा एमएसपी गारंटी कानून लाना चाहिए जिससे किसानों के हितों की रक्षा हो सके।

Advertisement

हुड्डा ने कहा मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में अनुबंध के लिए 15 फ़ीसदी बैंक गारंटी या फिर पिछले एमएसपी पर समझौते को जरूरी बनाया था। कुछ इसी तरह की प्रावधान एमएसपी गारंटी कानून में करने चाहिए।

नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा सरकार की तरफ से आलू, प्याज पर स्टॉक सीमा खत्म करने के बाद आलू प्याज के रेट आसमान को छूने लगे हैं और महंगाई की मार आम आदमी पर पड़ रही है।

हरियाणा विधानसभा में वीरवार को पास हुए निजी क्षेत्र में 75 फ़ीसदी नौकरी आरक्षण में हरियाणा के युवाओं को आरक्षण देने नौकरियों देने पर हुड्डा ने कहा कि सरकार ने कानून में 1 जिले से अधिकतम 10 फ़ीसदी युवाओं को नौकरी देने की जो आजादी कंपनी को दी है वह गलत है।
सरकार को सीधा 75 फ़ीसदी निजी क्षेत्र में आरक्षण करना चाहिए था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हरियाणा, बीजेपी सरकार, किसान, कृषि कानून, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, BJP government, farmers, Haryana, Bhupendra Singh Hooda, msp
OUTLOOK 06 November, 2020
Advertisement