Advertisement
08 August 2025

हिमाचल प्रदेश के चंबा में दर्दनाक हादसा, खाई में कार गिरने से छह लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक कार के 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार एक ही परिवार के पांच लोगों समेत छह व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह दुर्घटना चंबा जिले के तीसा उपमंडल में चनवास के पास उस समय हुई जब एक सरकारी स्कूल का शिक्षक अपने परिवार के साथ बनीखेत से अपने घर लौट रहा था।

हादसे में जान गंवाने वालों में राजेश कुमार (40) पुत्र नरेन सिंह, उनकी पत्नी हंसो (36), बेटी आरती (17) और बेटा दीपक (15) निवासी गांव बुलवास, डाकघर जुंगरा शामिल हैं। इनके अलावा राकेश कुमार (44) पुत्र हरि सिंह निवासी गांव बुलवास और हेम पाल (37) पुत्र इंदर सिंह निवासी गाँव सलांचा, डाकघर भंजराडू भी इस हादसे के शिकार हुए। सभी मृतक तहसील चुराह, जिला चंबा के निवासी थे।

Advertisement

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचित किया। रात का समय होने और स्थल के अत्यधिक दुर्गम होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। रेस्क्यू दल ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी शवों को खाई से बाहर निकाला।

इस हृदयविदारक हादसे की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के गांवों में मातम का माहौल है और हर आंख नम है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

चंबा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। दुर्गम स्थल और रात का समय होने के बावजूद सभी शवों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला गया। मृतकों के परिजनों को सूचित कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने की संभावना सामने आई है, हालांकि सटीक कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच जारी है। सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों से सावधानी बरतने और वाहन चालकों से निर्धारित गति सीमा का पालन करने की अपील की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tragic accident in Chamba, Himachal Pradesh, six people died
OUTLOOK 08 August, 2025
Advertisement