Advertisement
13 July 2025

राधिका यादव हत्याकांड: चाचा का खुलासा; पिता दीपक ने कहा, 'मुझे फांसी दिलवाओ'

गुरुग्राम में 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। राधिका के पिता दीपक यादव (51), जिन्होंने अपनी बेटी को गोली मारकर हत्या की, ने पुलिस हिरासत में अपने परिवार से कहा, "भाई, मैंने कन्या वध किया है। मेरे लिए ऐसी FIR लिखवाओ कि मुझे फांसी हो जाए।" यह बात राधिका के चाचा विजय यादव ने 12 जुलाई 2025 को पत्रकारों से साझा की। दीपक ने पुलिस के सामने भी अपना गुनाह कबूल किया और कहा कि उन्हें अपने किए का गहरा पछतावा है।

घटना 10 जुलाई को सुशांत लोक, सेक्टर 57 में दो मंजिला घर में हुई, जब दीपक ने राधिका को रसोई में नाश्ता बनाते समय पीछे से पांच गोलियां मारीं, जिनमें चार गोलियां लगीं। पुलिस के अनुसार, दीपक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोलीबारी की। राधिका की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया और 12 जुलाई को कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस जांच में पता चला कि दीपक को गांव वालों के ताने सुनने पड़ते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई पर जी रहा है। राधिका टेनिस कोच थीं और विभिन्न जगहों पर कोर्ट बुक करके खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देती थीं। दीपक ने कई बार राधिका से कोचिंग बंद करने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया, जिससे दोनों के बीच तनाव था। एक पड़ोसी ने यह भी दावा किया कि दीपक को राधिका के प्रेम संबंध और दूसरी जाति में शादी की इच्छा से आपत्ति थी।

Advertisement

राधिका की दोस्त हिमांशिका सिंह ने सोशल मीडिया पर बताया कि राधिका पिछले 10 दिनों से घर में नियंत्रण और आलोचनाओं से दुखी थी। उसे छोटे कपड़े पहनने और लड़कों से बात करने के लिए ताने सुनने पड़ते थे। राधिका ने अपने कोच से व्हाट्सएप पर घर छोड़ने और विदेश जाने की इच्छा जताई थी। पुलिस ने राधिका की मां मंजू यादव को क्लीन चिट दे दी, क्योंकि उन्हें हत्या की योजना या घटना की जानकारी नहीं थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: radhika yadav, deepak yadav, tennis player, murder, gurugram, regret, hanging, family
OUTLOOK 13 July, 2025
Advertisement