Advertisement
04 October 2023

राहुल गांधी ने सोनिया गांधी को गिफ्ट किया 'पपी', जाने गांधी 'परिवार के नए सदस्य' का नाम

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में अपनी मां सोनिया गांधी को ‘जैक रसेल टेरियर’ नस्ल की ‘पपी’ उपहार में दी है जिसे उन्होंने ‘नूरी’ नाम दिया है। राहुल गांधी ने एक वीडियो में ‘नूरी’ को अपने परिवार का ‘सबसे नया सदस्य’ बताया। 

विश्व पशु दिवस पर अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में राहुल गांधी को गोवा की निजी यात्रा करते और उस ‘पपी’ से मिलते देखा जा सकता है जिसे बाद में दिल्ली लाया गया।

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि आप सभी हमारे परिवार के सबसे नए और सबसे प्यारे सदस्य नूरी से मिलें। वह गोवा से सीधे हमारी बाहों में आई और हमारे जीवन की रोशनी बन गई। बिना शर्त प्यार और वफादारी – यह खूबसूरत जानवर हमें बहुत कुछ सिखा सकता है!’’

Advertisement

उनका कहना है, ‘‘हमें सभी जीवित प्राणियों की रक्षा करने और उनके साथ अपना प्यार साझा करने का संकल्प लेना चाहिए।’’


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, Soniya Gandhi, Papi, Noorie
OUTLOOK 04 October, 2023
Advertisement