Advertisement
19 June 2022

राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी दे रहे हैं नौकरी की झूठी उम्मीद; 'बेरोजगारी के अग्निपथ' पर चलने को मजबूर युवा

Twitter

नई सैन्य भर्ती योजना के खिलाफ व्यापक विरोध के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया और कहा कि बार-बार नौकरी की झूठी उम्मीद देकर उन्होंने युवाओं को बेरोजगारी के 'अग्निपथ' पैदल चलने के लिए मजबूर किया है। 

उन्होंने यह भी कहा कि आठ साल में 16 करोड़ नौकरियां दी जानी थीं, लेकिन युवाओं को केवल "पकौड़े तलने" का ज्ञान मिला।

उनका हमला उस दिन हुआ जब कांग्रेस सांसद और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित शीर्ष नेता, अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं के साथ एकजुटता में जंतर-मंतर पर "सत्याग्रह" पर बैठ गए।

Advertisement

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'बार-बार नौकरी की झूठी उम्मीद देकर प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को बेरोजगारी के 'अग्निपथ' पर चलने पर मजबूर कर दिया है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'आठ साल में 16 करोड़ नौकरियां दी जानी थीं लेकिन युवाओं को पकौड़े तलने की ही जानकारी मिली.' उन्होंने कहा कि देश की इस हालत के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं।

गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से रविवार को अपना जन्मदिन नहीं मनाने की अपील की है। उन्हें भेजे संदेश में उन्होंने शनिवार रात कहा कि देश के युवा आक्रोशित हैं और सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके साथ खड़ा होना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Agnipath Scheme, Agniveer scheme, Rahul Gandhi, Narendra Modi, protest
OUTLOOK 19 June, 2022
Advertisement