Advertisement
24 September 2024

रेलवे एक्सीडेंट: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- 'तोड़फोड़' रोकने के लिए राज्यों के साथ मिलकर कर रहे काम

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि रेल परिचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरा रेल प्रशासन सतर्क और ‘तोड़फोड़’ की किसी भी संभावित कोशिश को रोकने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि रेल दुर्घटना कराने की साजिश रचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह हमारा संकल्प है।’’

वैष्णव ने कहा कि सरकार सुरक्षा खतरों को अत्यंत गंभीरता से ले रही है ।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘बहुत गंभीरता के साथ रेलवे का पूरा प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। सभी राज्य सरकारों के साथ, राज्यों के पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) के साथ, गृह सचिवों के साथ लगातार संवाद चल रहा है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) भी इसमें शामिल है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जो भी कोई ऐसी दुर्घटना कराने की कोशिश करेगा , उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह हमारा संकल्प है।’’

एक दिवसीय दौरे पर आए वैष्णव ने कहा कि वह सवाई माधोपुर से कोटा तक के रेल मार्ग पर 'कवच' सुरक्षा प्रणाली के 4.0 संस्करण की पहली स्थापना का निरीक्षण करेंगे। उनका जयपुर के गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर बने 'रूफ प्लाजा' का निरीक्षण करने का भी कार्यक्रम है।

जयपुर पहुंचने के बाद वैष्णव ने मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। बाद में उन्होंने शहर के राजा पार्क इलाके में भाटिया भवन में जयपुर जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Railway accident, BJP, Ashwini Vaishnav, NIA, NDA, Narendra Modi
OUTLOOK 24 September, 2024
Advertisement