Advertisement
23 August 2025

आसिम मुनीर पर राजनाथ सिंह का तंज, "पाकिस्तानी बयान 'लुटेरी मानसिकता' को दर्शाता है"

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान को भारत की ताकत के बारे में किसी भी भ्रम में नहीं रहना चाहिए। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के हवाले से स्पष्ट किया कि नई दिल्ली की सुरक्षा खतरों से निपटने की सख्त नीति कायम है। बिना पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनिर का नाम लिए, राजनाथ सिंह ने कहा कि उनके हालिया बयान, जिसमें उन्होंने परमाणु हथियारों का जिक्र किया और पाकिस्तान की तुलना “डंपर ट्रक” से की, एक “लूटेरी और शिकार करने वाली मानसिकता” को दर्शाते हैं और यह इस्लामाबाद की विफलताओं की “स्वीकृति” है।

उन्होंने इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम में कहा, “पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने जानबूझकर या अनजाने में उस लूटेरी मानसिकता की ओर इशारा किया, जिसका पाकिस्तान अपनी स्थापना के समय से ही शिकार रहा है।”

राजनाथ सिंह ने जोर देते हुए कहा कि भारत की समृद्धि के साथ-साथ हमारी रक्षा क्षमता और राष्ट्रीय सम्मान के लिए हमारी लड़ाई की भावना भी उतनी ही मजबूत बनी रहेगी। “ऑपरेशन सिंदूर पहले ही हमारी संकल्प शक्ति को दिखा चुका है। हम पाकिस्तान के दिमाग में भारत की ताकत के किसी भ्रम को जड़ नहीं लेने देंगे।”

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू किया गया था। इसका लक्ष्य पाकिस्तान नियंत्रित क्षेत्रों में आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाना था, जो 22 अप्रैल को पाहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी। इन हवाई और जमीनी हमलों के बाद चार दिन तक दोनों देशों के बीच संघर्ष चला, जिसके बाद 10 मई को दोनों पक्षों ने सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई।

आसिम मुनिर के बयान का जिक्र करते हुए, जिसमें उन्होंने भारत की तुलना “मर्सिडीज़” और पाकिस्तान को “कंक्रीट से भरे डंपर ट्रक” कहा, राजनाथ सिंह ने कहा कि यह उनकी विफलताओं को स्वीकार करने जैसा है। उन्होंने कहा, “अगर दो देशों ने एक साथ स्वतंत्रता पाई और एक ने मेहनत, सही नीतियों और दृष्टिकोण से एक स्पोर्ट्स कार जैसा आर्थिक विकास किया, जबकि दूसरा पिछड़ गया, तो यह उनकी अपनी देन है। यह कोई मजाक नहीं, बल्कि स्वीकृति है।”

सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत की परंपरा दुनिया को सत्ता की दौड़ के रूप में नहीं बल्कि सामंजस्य और आपसी सम्मान के रास्ते के रूप में देखती है। “हमारी परंपरा में ताकत का पैमाना कमांड करने की क्षमता में नहीं, बल्कि देखभाल की क्षमता में है; संकीर्ण स्वार्थ के पीछा में नहीं, बल्कि वैश्विक भलाई की प्रतिबद्धता में है।”

इस मंच का उपयोग करते हुए रक्षा मंत्री ने विदेशी कंपनियों से भारत के रक्षा क्षेत्र में निवेश करने की अपील भी की।

कुल मिलाकर, राजनाथ सिंह का संदेश स्पष्ट था: भारत मजबूत है, अपनी सुरक्षा और सम्मान के लिए पूरी तरह तैयार है, और पाकिस्तान को इसकी ताकत का भ्रम नहीं रखना चाहिए।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rajnath Singh, Operation Sindoor, Pakistan, Asim Munir, India strength, Pahalgam terror attack, defence sector investment, Mercedes dumper truck remark, security threats, India Pakistan clashes
OUTLOOK 23 August, 2025
Advertisement