Advertisement
23 January 2025

धर्म की स्वतंत्रता का दिवस मनाया जाएगा 27 जनवरी को: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर

प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि 27 जनवरी को धर्म की स्वतंत्रता के दिवस के तौर पर मनाया जाएगा और इस दिन धर्म संसद में सनातन बोर्ड के संविधान का प्रारूप प्रस्तुत किया जाएगा।

निरंजनी अखाड़े में आयोजित पत्रकार वार्ता में देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, “हमें हमारी बात को आगे बढ़ाने के लिए सनातन बोर्ड चाहिए। हम सनातन बोर्ड लिए बिना कुंभ से नहीं जाएंगे।” उन्होंने बताया कि धर्म संसद में सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि, चारों शंकराचार्यों के प्रतिनिधि समेत सनातन से जुड़े सभी लोगों का प्रतिनिधित्व होगा।

आगामी 27 जनवरी को यहां के सेक्टर 17 में धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में मौजूद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा, “आगामी 27 जनवरी को होने वाली धर्म संसद में सभी धर्माचार्यों की उपस्थिति में सनातन बोर्ड के प्रारूप को अंतिम रूप दिया जाएगा और इसकी घोषणा की जाएगी।”

जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि ने कहा, “सनातन बोर्ड पूरी मानवता की आवश्यकता है क्योंकि आतंक, नफरत और अराजकता का समापन केवल सनातन बोर्ड से ही हो सकता है।”

Advertisement

निरंजनी अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर और उज्जैन के अर्जी वाले हनुमान जी के महंत स्वामी प्रेमानंद पुरी ने कहा, “कुछ लोग गंगा की भूमि को वक्फ बोर्ड की बताते हैं। जब कोई हमारी परंपराओं को अपनी बताता है तो हम बता दें कि सनातन तब से है जब से सूर्य का प्रादुर्भाव हुआ है। हमारे देश की अखंडता को बचाए रखने के लिए सनातन बोर्ड अत्यंत आवश्यक है।”

आनंद अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी बालंकानंद गिरि महाराज ने कहा कि हर ओर सनातन है और इसे बचाए रखने के लिए सनातन बोर्ड बहुत आवश्यक है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Religious freedom day, Devkinandan thakur, Sanatan board, Dharm sansad
OUTLOOK 23 January, 2025
Advertisement