Advertisement
24 May 2025

रूस ने आतंकवाद पर दिया भारत का साथ, कहा- मिलकर करेंगे काम

रूस ने आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई। भारत के बहुदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद विरोधी लड़ाई पर शुक्रवार को रूस के साथ व्यापक चर्चा की तथा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में रूसी पक्ष को जानकारी दी।

संसदीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा रूस के उप विदेश मंत्री आंद्रे रुडेंको से मुलाकात किये जाने के बाद विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर इस मुद्दे पर घनिष्ठ सहयोग बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की गई।

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की लोकसभा सदस्य कनिमोई के नेतृत्व में सांसदों का बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराने के लिए पांच देशों की यात्रा के पहले चरण में बृहस्पतिवार रात मास्को पहुंचा था।

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, ‘‘आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ बिना किसी समझौते के संयुक्त लड़ाई के लिए निर्णायक प्रतिबद्धता दोहराई गई। क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर, मुख्य रूप से संयुक्त राष्ट्र, ब्रिक्स और एससीओ में इन मुद्दों पर घनिष्ठ सहयोग बढ़ाने की तत्परता व्यक्त की गई।’’

रुडेंको ने शांतिपूर्ण कूटनीतिक माध्यमों से नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच संबंधों में तनाव को शीघ्र कम करने की आशा व्यक्त की।

Advertisement

भारतीय सांसदों ने रूसी फेडरेशन एसेंबली (संसद) के सर्वदलीय सदस्यों के साथ एक बैठक में विचारों का विस्तृत आदान-प्रदान किया, जिसका नेतृत्व ‘ड्यूमा’ (निचले सदन) के अंतरराष्ट्रीय मामलों की समिति के अध्यक्ष और लिबरल-डेमोक्रेटिक पार्टी के लियोनिद स्लटस्की ने किया।

रूस स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी एक पोस्ट में कहा गया कि प्रतिनिधिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय मामलों की समिति के प्रथम उपाध्यक्ष आंद्रेई डेनिसोव और रूसी संघ की फेडरेशन काउंसिल के अन्य सीनेटर से भी मुलाकात की।

पोस्ट में कहा गया है, ‘‘रूसी पक्ष ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा कि रूस सभी रूपों में आतंकवाद के उन्मूलन के लिए भारत के साथ एकजुटता से खड़ा है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में रूस और भारत की स्थिति साझा है। रूस और भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ हैं।’’

विदेश मंत्रालय के लिए स्टालिन द्वारा निर्मित स्मोलेंस्काया स्क्वायर इमारत में उप विदेश मंत्री आंद्रेई रुडेंको ने प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इससे पहले, प्रतिनिधिमंडल यूक्रेनी ड्रोन हमलों के बीच बृहस्पतिवार देर रात यहां पहुंचा।

भारतीय टीम स्थानीय थिंक-टैंक के शीर्ष विशेषज्ञों के साथ भी बातचीत करेगी।

शनिवार को स्लोवेनिया रवाना होने से पहले वे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और स्थानीय मीडिया से बातचीत करेंगे।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल यूनान, लातविया और स्पेन का भी दौरा करेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India pakistan ceasefire, Pakistan on operation sindoor, Narendra Modi, DGISPR, BJP, Pahalgam terror attack, Russia on terrorism
OUTLOOK 24 May, 2025
Advertisement