सर्व कल्याण मंच: हरियाणा में सामाजिक बदलाव की नई राह
हरियाणा में सामाजिक उत्थान के लिए सर्व कल्याण मंच संस्था (रजि.) लगातार काम कर रही है। संस्था का उद्देश्य समाज में लैंगिक समानता, शिक्षा, स्वास्थ्य, अपराध जागरूकता, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और खेलों को बढ़ावा देना है। इन प्रयासों से राज्यभर में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।
संस्था का सबसे चर्चित अभियान ‘हर घर बेटी के नाम’ है, जिसके तहत घरों के बाहर बेटियों के नाम की नेमप्लेट मुफ्त लगाई जाती है। यह पहल समाज में बेटियों को सम्मान देने और उनके महत्व को दर्शाने का एक अनोखा प्रयास है। इसी तरह, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संस्था सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क जूते, कॉपियां और स्टेशनरी उपलब्ध कराती है। हर साल मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया जाता है, जिससे उन्हें और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी संस्था अहम भूमिका निभा रही है। ग्रामीण इलाकों में नियमित रूप से मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किए जाते हैं ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर इलाज मिल सके। रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाते हैं, जिससे आपातकालीन चिकित्सा जरूरतों को पूरा किया जा सके।
अपराध जागरूकता को लेकर संस्था ने ‘पुलिस की पाठशाला’ नाम से एक अनोखी पहल शुरू की है। इसके तहत गांवों, सामुदायिक केंद्रों, कॉलेजों और स्कूलों में पुलिस की मदद से जागरूकता सत्र आयोजित किए जाते हैं, जहां लोगों को उनके कानूनी अधिकारों, कानूनों और अपराध रोकथाम में उनकी भूमिका के बारे में बताया जाता है।
नशा मुक्ति की दिशा में संस्था का ‘नशा मुक्त हरियाणा’ अभियान भी काफी प्रभावी साबित हो रहा है। इसके तहत पूरे हरियाणा में जागरूकता रैलियां निकाली जाती हैं, जहां लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाता है और उन्हें एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस अभियान से कई लोगों को नशे की लत छोड़ने में मदद मिली है।
संस्था पर्यावरण संरक्षण को भी गंभीरता से लेती है। ‘त्रिवेणी’ पहल के तहत गांवों में नीम, पीपल और बरगद के पेड़ लगाए जाते हैं। इन पेड़ों की देखभाल का जिम्मा महिलाओं को सौंपा जाता है, जो हर साल रक्षाबंधन पर इन पेड़ों को राखी बांधकर उनकी रक्षा करने की