Advertisement
29 May 2025

शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, दो हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बुधवार रात को बासकुचन इलाके में शुरू की गई एक घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) के दौरान लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दो हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आतंकियों की पहचान इरफान बशीर और उजैर सलाम के रूप में हुई है।

सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर यह ऑपरेशन शुरू किया था। पुलिस के अनुसार, इलाके को पूरी तरह घेर लिया गया और एक बाग में आतंकियों की मौजूदगी देखी गई। सुरक्षाबलों की त्वरित और रणनीतिक कार्रवाई के कारण दोनों आतंकियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे एक संभावित मुठभेड़ टल गई।

गिरफ्तार आतंकियों के पास से दो AK-56 राइफल, चार मैगजीन, 102 राउंड (7.62x39mm), दो हथगोले और दो पाउच बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन हथियारों के साथ आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे।

Advertisement

शोपियां पुलिस ने इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त कार्रवाई के तौर पर अंजाम दिया। इस सफलता को दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा माना जा रहा है, खासकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी।

दोनों आतंकियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। सुरक्षा बलों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे ऐसी गतिविधियों के बारे में तुरंत सूचना दें ताकि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई को और मजबूती मिल सके।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: hybrid terrorists, Lashkar-e-Taiba, Shopian, security forces, arrest, Kashmir, AK-56 rifles, grenades, joint operation, counter-terrorism
OUTLOOK 29 May, 2025
Advertisement