Advertisement
01 May 2018

जब कलेक्टर को चप्पल से आशीर्वाद देने लगा स्वयंभू बाबा

File Photo

57 वर्षीय एक स्वयंभू बाबा ने उस समय खलबली मचा दी जब उसने सलेम के जिलाधिकारी के सिर पर चप्पल रखने का प्रयास किया। बाबा लोगों के सिर पर चप्पल रखकर उन्हें आशीर्वाद देता है।

कोयम्बटूर से करीब 160 किलोमीटर दूर यह घटना तब हुई जब कलेक्टर रोहिणी रामदास सलेम कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक शिकायत दिवस पर लोगों की शिकायतें सुन रही थीं। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रोहिणी और दूसरे अधिकारी जब लोगों के आवेदन ले रहे थे तभी अरूमुगुम ने कतार से बाहर आकर कलेक्टर से संपर्क किया और अपना चप्पल उनके सिर पर रखने का प्रयास किया।

पुलिस ने बताया कि बहरहाल वह हट गईं जिससे चप्पल उनके सिर पर नहीं लगा। अरूमुगुम ने जिला राजस्व अधिकारी आर. सुकुमारन के साथ भी ऐसा ही करने का प्रयास किया था। जिसके बाद वहां मौजूद अधिकारी उसे बाहर ले गए और उसे पुलिस को सौंप दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Self-proclaimed godman, tries to 'bless', officials, with chappal
OUTLOOK 01 May, 2018
Advertisement