श्रेयस अय्यर ने रचा आईपीएल इतिहास: तीन अलग-अलग टीमों को प्लेऑफ में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बने
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है। वह अब लीग के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग फ्रेंचाइज़ियों को प्लेऑफ में पहुंचाया है। इससे पहले अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स (2019, 2020) और कोलकाता नाइट राइडर्स (2021, 2024) को भी प्लेऑफ तक पहुंचाया था। अब वह केकेआर के साथ 2025 के प्लेऑफ में भी पहुंच चुके हैं।
केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 10 रन से जीत हासिल की, जिससे टीम को 17 अंक मिले और प्लेऑफ में जगह पक्की हुई। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता ने 219 रन बनाए, जिसमें नेहल वढेरा (70 रन), शशांक सिंह (नाबाद 59 रन) और अय्यर (30 रन) का योगदान रहा। राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल (50 रन) और वैभव सूर्यवंशी (40 रन) ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन टीम 209/7 पर ही रुक गई। केकेआर के हरप्रीत बरार ने 3 विकेट लेकर राजस्थान की उम्मीदों को तोड़ दिया।
श्रेयस अय्यर अब उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग आईपीएल टीमों की कप्तानी की है। इनमें स्टीव स्मिथ, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और अजिंक्य रहाणे भी शामिल हैं। लेकिन अय्यर और संगकारा ही ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने तीनों टीमों की पूर्णकालिक कप्तानी की है।
यह उपलब्धि अय्यर की नेतृत्व क्षमता, निरंतरता और आईपीएल में उनकी सफलता को दर्शाती है।