नारी शक्ति सम्मान 2020 से सम्मानित हुई श्वेता मौर्या
नारी सशक्तिकरण की मुहिम आज राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर प्रत्यक्ष प्रमाण दिखा रही है। वास्तव में नारी सशक्तिकरण से देश की विकास दर में इजाफा देखने को मिला है। एक ओर जहाँ नारी, पुरूष पर आश्रित रहती थी, वहीं आज नारी ने स्वतंत्र होकर ऐसे विभिन्न इतिहास को रचा है, जो देश-विदेश में प्रेरणा बनकर उभरा है।
इसी नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने एवं देश की ऐसी वीरांगनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए नारी शक्ति सम्मान 2020 का आयोजन किया गया था, जिसे विशेष तौर पर उन महिलाओं को दिया गया था, जिन्होनें निरंतर रूप से अपने कार्य क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों को हासिल करते हुए देश का विश्व स्तर पर मान ऊँचा किया। इन्हीं सम्मानित नारियों में एक नाम श्वेता मौर्या का भी आया, जिन्होनें भारत को फिट रहने और मैराथन एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अपना योगदान दिया।
आज श्वेता मौर्या को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी मिसेज वर्ल्डवाइड एवं फिट इंडिया ब्रांड अम्बेसेडर के साथ-साथ एक सफल ब्यूटी पेजेंट के तौर पर पहचाना जाता है। श्वेता मौर्या ने अब तक 50 से अधिक मैराथन में प्रतिभाग करके अल्ट्रा मैराथनर का टाइटल प्राप्त किया और पर्यावरण के प्रति लगाव होने के कारण उन्हें ग्रीन क्वीन के नाम से भी सम्बोधित किया गया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्वेता मौर्या एक एक्स कॉर्पोरेट एम्पलॉय थी, परंतु बाद में उन्होनें नौकरी छोड़कर और मैराथन से अपनी जर्नी को शुरू किया। उसके बाद इन्होनें बिना रूके एक लंबा सफर तय किया और वर्ष 2019 में मिसेज वर्ल्डवाइड के रूप में चुनी गई। हालांकि श्वेता मौर्या दो बच्चों की माँ है, परंतु मातृत्व को निभाते हुए और बाधाओं को पार करते हुए अपने करियर को भी ऊँचाई प्रदान की।
आज श्वेता मौर्या को विभिन्न हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन, स्पोर्ट्स कम्युनिटी ने अपना अम्बेसेडर नियुक्त किया है। साथ ही उनको किसी भी प्रकार के स्पोर्ट्स इवेंट में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाता है।