Advertisement
14 July 2022

सपा विधायक आजम खान को मिली राहत! जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े 'स्टेआर्डर' के अनुपालन पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब

ANI

उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार से उसके उस आदेश के अनुपालन पर जवाब मांगा जिसमें उसने समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान पर लगाई गई जमानत की शर्त पर रोक लगा दी थी कि जौहर विश्वविद्यालय परिसर से 'जुड़े' कुछ जमीन को कुर्क किया जाएगा। 

यूपी सरकार ने कहा है कि जौहर विश्वविद्यालय परिसर से जुड़ा मामला कथित शत्रु संपत्ति हड़पने का है। आजम खान ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने स्थगन आदेश के बावजूद रामपुर विश्वविद्यालय से कंटीले तारों की बाड़ नहीं हटाई है और इसके परिणामस्वरूप यह ठीक से काम नहीं कर सकता है।

जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ ने कहा कि राज्य सरकार 19 जुलाई तक अपना जवाब दाखिल करेगी और मामले को आगे की सुनवाई के लिए 22 जुलाई को सूचीबद्ध किया है।

Advertisement

शीर्ष अदालत की अवकाश पीठ ने 27 मई को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की उस जमानत शर्त पर रोक लगा दी थी जिसमें खान को रामपुर के जिलाधिकारी को जौहर विश्वविद्यालय परिसर से जुड़ी जमीन पर कब्जा करने का निर्देश दिया था।

  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jauhar university, Rampur University, SP, Stay Order, Yogi Adityanath, Up Government
OUTLOOK 14 July, 2022
Advertisement