Advertisement
20 April 2020

गुजरात में कोरोना के 108 नए मामलों की पुष्टि, कुल 1,851 संक्रमित, अब तक 67 की मौत

पीटीआइ

चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस ने अब भारत में भी हालात बिगाड़ने शुरू कर दिए हैं। हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। देश में सात राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के आंकड़े को पार कर गई है। इन्हीं राज्यों में से एक गुजरात  है। गुजरात में सोमवार को कोरोना के 108 नए मामले सामने आए हैं। गुजरात स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या 1851 तक पहुंच गई है 106 स्‍वस्‍थ होकर घर जा चुके हैं जबकि 67 की मौत हो चुकी है।

गुजरात में कोरोना के 108 नए मामलों की पुष्टि, कुल 1,851 संक्रमित हैं और अब तक 67 की मौत हो चुकी है। इससे पहले रविवार को गुजरात में कोरोना सं‍क्रमितों की संख्‍या 1,604 थी और 228 नए मामले सामने आए थे। राज्‍य में 58 लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि आज मौत का आंकडा बढकर 67 तक पहुंच गया है।

गुजरात में अब तक 67 लोगों की मौत

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, गुजरात में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 67 हो गई है। सोमवार को जिन दो मरीजों की मौत हुई है उनमें दो अहमदाबाद के और दो सूरत के हैं। बताया जा रहा है कि आज एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। गुजरात में कोरोना वायरस से सबसे अधिक अहमदाबाद प्रभावित दिख रहा है। अहमदाबाद में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

अहमदाबाद में 91 नए मामले

जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद में 91 नए केस आए। इनमें से 66 केस हॉटस्पॉट इलाकों से आए हैं। बताया जाता है नए केस में अरवल्ली से 6, पंचमहल, राजकोट, सुरत, कच्छ से 2-2 पॉजिटिव केस जबकि वडोदरा, मेहसाणा  महिसागर मे 1-1 पॉजिटिव केस मिले हैं। पिछले 24 घंटो में 3,992 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 247 केस पोजिटिव पाए गए हैं। गुजरात में अब तक 32,204 टेस्ट किए गए हैं, जबकि अब तक106 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 

गुजरात की प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि के अनुसार, रविवार तक अहमदाबाद में कोरोना के 140 नए मामले सामने आए थे। 1,002 संक्रमित थे। सूरत में 67 नए मामले दर्ज हुए थे, वडोदरा में आठ, राजकोट में पांच, बनासकांठा और भावनगर में दो-दो, बोटाड, छोटा उदपुर और मेहसाणा में एक-एक मामला सामने आया था।

देशभर में अब तक 543 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 17,265 मामले सामने आ गए हैं और 543 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2,547 लोग ठीक हो गए हैं। 14,175 लोगों का इलाज जारी है। पिछले 24 घंटों में 1,553 नए मामले समाने आए हैं और 36 मौतें हुई हैं।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 108 new, corona cases, confirmed, in Gujarat, total 1851, infected, 67 deaths
OUTLOOK 20 April, 2020
Advertisement