महाराष्ट्र में पुलिस पर कोरोना की मार, 24 घंटे के अंदर 114 जवान संक्रमित, एक की मौत
कोरोना वायरस की सबसे बड़ी मार महाराष्ट्र पर पड़ी है। राज्य में सबसे ज्यादा खतरा पुलिस और डॉक्टर के ऊपर है जो इस बीमारी से सामने से लड़ रहे हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 114 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं और एक पुलिसकर्मी की कोरोना वायरस से मौत हुई है। बता दें कि राज्य में अभी तक 62,228 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 2,098 लोगों की वायरस संक्रमण से मौत हुई है।
महाराष्ट्र पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 114 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो गई है। राज्य में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 2,325 हो गई है। अब तक कुल 26 पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत हो गई है।
महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले कुल पुलिसकर्मियों में से 16 मुंबई से, तीन अन्य नासिक ग्रामीण से, दो पुणे और एक-एक सोलापुर शहर, सोलापुर ग्रामीण, ठाणे और मुंबई एटीएस से हैं। अधिकारी ने कहा कि इन कोविड-19 रोगियों में से 249 पुलिस अधिकारी जबकि 1,962 कांस्टेबुलरी रैंक के कर्मी हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बता दें कि एक दिन पहले भी 116 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 62,228 मामले
बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार कोविड-19 के 2,682 नए मामले आए थे और 116 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई थी। लेकिन इन सभी के बीच अच्छी खबर यह थी कि राज्य में एक दिन में 8,381 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए थे। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया था कि राज्य में अभी तक 62,228 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 2,098 लोगों की वायरस संक्रमण से मौत हुई है। उन्होंने बताया था कि राज्य में इलाज के बाद अभी तक कुल 26,998 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
भारत में कोरोना के केस 1 लाख 73 हजार के पार
पिछले 24 घंटे में ही भारत में करीब 8 हजार नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 7,964 मामले सामने आए हैं और 265 मौतें हुई। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,73,763 है, इसमें 86,422 सक्रिय मामले, 82,370 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके मामले हैं वहीं 4,971 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का चौथा चरण भी 31 मई को खत्म होने वाला है, लेकिन भारत में कोरोना के केस 2 लाख के करीब होने वाले हैं। मई के महीने में कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले कुछ दिनों से हर दिन 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।