02 April 2017
हरियाणा के नरवाना में भाखड़ा नहर में 12 लाशें मिलीं
पुलिस को आशंका है कि नहर से अभी और लाशें मिल सकती है। नरवाना में भाखड़ा नहर को बंद कर उसकी सफाई की जा रही थी। सफाई अभियान के दौरान नहर में सड़ी-गड़ी लाशें मिलने से वहां सनसनी फैल गई। गोताखोरों के एक ग्रुप ने यह सारी लाशें बरामद की।
गोताखोरों ने बताया कि सभी लाशें एक से दस महीने पुरानी लगती हैं। अक्सर हिमाचल और पंजाब से बहे शव इस नहर में मिलते हैं।
फिलहाल गोताखोरों की एक टीम तलाशी कर रही है। सूत्रों की मानें तो अभी नहर से कई और लाशें मिलने की आशंका जताई जा रही है। नरवाना सदर पुलिस शवों की शिनाख्त करते हुए मामले की जांच कर रही है।