Advertisement
21 May 2021

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुठभेड़, 13 नक्सली ढेर

प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को तड़के कम से कम 13 नक्सली मारे गए।गढ़चिरौली के पुलिस उप महानिरीक्षक संदीप पाटिल ने बताया कि यह मुठभेड़ आज तड़के पांच बजे हुई। मुठभेड़ के समय नक्सली एटापल्ली के कोटमी के जंगल में बैठक के लिए एकत्रित हुए थे।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों की मौजदूगी की खुफिया सूचना के आधार पर महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 बटालियन ने तलाश अभियान शुरू की। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों को देखने के बाद गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायीं और इस दौरान 13 नक्सली मारे गए।

उन्होंने कहा,“जंगल में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद हमने एक दिन पहले ही अभियान शुरू कर दिया था। अब तक, हमें 13 शवों के बरामद होने की सूचना मिली है। तलाश अभियान अभी जारी है।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गढ़चिरौली में मुठभेड़, 13 नक्सली ढेर, महाराष्ट्र में नक्सल अटैक, नक्सलियों की मौत, Encounter in Gadchiroli, 13 Naxalites killed, Naxalite attack in Maharashtra, Naxalites killed
OUTLOOK 21 May, 2021
Advertisement