Advertisement
21 December 2017

छत्तीसगढ़ः 1344 किसानों ने की आत्महत्या

छत्तीसगढ़ में हर महीने करीब 44 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। पिछले 31 महीने में 1344 किसानों ने आत्महत्या की है। विधानसभा में गुरुवार को कांग्रेस के सदस्य अमरजीत भगत के सवाल के लिखित जवाब में गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में 2015-16 से 30 अक्टूबर 2017 तक आत्महत्या के कुल 14,705 मामले दर्ज किए। इनमें 1344 किसान और 13,361 अन्य लोग थे।

पैकरा ने बताया कि इस दौरान आर्थिक तंगी के कारण 13 और कर्जदारी से पीड़ित होकर 19 व्यक्तियों ने आत्महत्या की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 25 मृतक के परिजनों को 16,35,924 रुपये की राहत राशि दी है। गृह मंत्री ने बताया कि इस अवधि के दौरान राज्य के सूरजपुर जिले के 224, बलौदा बाजार के 210, बालोद के 165, महासमुंद जिले के 134, बिलासपुर जिले के 85, बलरामपुर जिले के 70, मुंगेली जिले के 77, गरियाबंद जिले के 65, सरगुजा जिले के 63, जशपुर जिले के 53, बेमेतरा जिले के 51, कबीरधाम जिले के 45, राजनांदगांव जिले के 25, रायपुर जिले के 23, दुर्ग जिले के 18 और कोरिया जिले के 17 किसानों ने आत्महत्या की है। धमतरी जिले के सात, जांजगीर चांपा जिले के चार, रायगढ़ जिले के तीन, कोंडागांव जिले के दो और रेल रायपुर, कोरबा तथा कांकेर जिले के एक-एक किसान ने आत्महत्या की है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: किसान, आत्महत्या, छत्तीसगढ़, Farmer, Suicide, Chhattisgarh
OUTLOOK 21 December, 2017
Advertisement